नैनीताल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 5 यूके नेवल यूनिट नैनीताल की ओर से आयोजित किए जा रहे “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” के चौथे दिवस का आयोजन गुरुवार को पूरे उत्साह, अनुशासन और समर्पण के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान कैडेटों ने 35 किलोमीटर की नौकायन यात्रा पूरी करते हुए अब तक की कुल दूरी को 123 किलोमीटर तक पहुंचा दिया, जो उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और टीम भावना का प्रमाण है।
गुरुवार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नौकायन के साथ कैडेटों को सीमनशिप, बोट रिगिंग और आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर बाढ़ के दौरान बचाव कौशल का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। इसके अतिरिक्त एक विशेष दल को ट्रैकिंग हेतु टिफिन टॉप भेजा गया, जहां उन्हें टीम वर्क और निर्णय क्षमता को व्यवहार में लाने का अवसर मिला।
पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने के िलए कैडेटों ने ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से प्रशंसा प्राप्त हुई। नाटक के उपरांत सभी कैडेटों ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने शिविर की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के साथ सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को निभाना ही एक आदर्श सैनिक और सजग नागरिक की पहचान है। कैडेटों ने इस समन्वय का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिविर संचालन में लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, विक्रांत सिंह, रवि कुमार, सतीश शर्मा तथा सनी कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म