Next Story
Newszop

सोनीपत में ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न,सीआईएसएफ काे बेस्ट टीम स्पिरिट अवार्ड

Send Push

image

-सर्वश्रेष्ठ

फाइटर महिला वर्ग में पूर्वी आर्या मध्य प्रदेश, सर्वश्रेष्ठ फाइटर पुरुष वर्ग में

मनीष दिल्ली

-विभिन्न

राज्यों से आए लगभग 700 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया

सोनीपत, 15 अप्रैल . कन्या महाविद्यालय, खरखौदा में आयोजित स्वर्गीय पंडित राम

चंदर की स्मृति में तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ. प्रतियोगिता

में विभिन्न राज्यों से आए लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया और दमदार प्रदर्शन किया.

मंगलवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद अनिल कुमार

एवं पार्षद गोपाल सैनी रहे. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पदक पहनाकर सम्मानित

किया. आयोजन का सफल संचालन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी बालकृष्ण पाराशर की देखरेख में

किया गया.

सीनियर पुरुष वर्ग में 54 किग्रा: स्वर्ण मनीष (दिल्ली), रजत

जतिन (जयपुर) कांस्य जैखोम (दिल्ली), दिव्यांश (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) ने जीता. 68 किग्रा: गोल्ड दिनेश (सीआईएसएफ)सिल्वर पंडित विशाल (गुजरात) ब्रॉन्ज आलोक (दिल्ली), संजू बघेल (गुजरात) विजेता रहे. जबकि

सीनियर महिला वर्ग 57 किग्रा:गोल्ड पूर्वी

आर्या (मध्य प्रदेश) सिल्वर पूजा आर्यल (दिल्ली)

ब्रॉन्ज मनीषा (हरियाणा), काजल (दिल्ली) को मिला. 53 किग्रा: गोल्ड अंजलि (उत्तराखंड)सिल्वर कोमल (हरियाणा) ब्रॉन्ज आरुषि (दिल्ली) को मिला.

विशेष सम्मान सर्वश्रेष्ठ फाइटर (महिला वर्ग) पूर्वी आर्या (मध्य प्रदेश) को जबकि सर्वश्रेष्ठ

फाइटर (पुरुष वर्ग) – मनीष (दिल्ली)बेस्ट

टीम स्पिरिट अवार्ड सीआईएसएफ को दिया गया.

टीम ट्रॉफी विजेता प्रथम स्थान कन्या महाविद्यालय, खरखौदा,

द्वितीय स्थान हंटर क्लब, सोनीपत, तृतीय स्थान टोकस क्लब, दिल्ली रहे. इस आयोजन के

समापन पर युवा आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, कोचों, निर्णायकों एवं विशेष अतिथियों

का आभार व्यक्त किया. आयोजन ने खिलाड़ियों में उत्साह और खेल भावना को प्रोत्साहित

किया.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now