– नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट द्वारा 15 दिवसीय कैम्प प्रारंभ
मंडला, 15 अप्रैल . नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट द्वारा माहिष्मती घाट में 15 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को कैम्प के शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के इस समय में आयोजित किया जा रहा यह समर कैम्प हमारे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा. यह बच्चों को नैतिक शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा. बच्चों को इस तरह से योग, वैदिक मंत्र, शिष्टाचार, चित्रकला, माटीकला आदि का ज्ञान प्राप्त होगा.
उन्होंने कहा कि यह निश्चित ही जिला प्रशासन द्वारा नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट की सराहनीय पहल है. आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, इन्हें अच्छी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है. इस तरह की शिष्टाचार आधारित नैतिक शिक्षा अवश्य ही बच्चों का भविष्य उज्जवल करेगी. मंत्री संपतिया उइके ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कैम्प के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें जिससे हमारे बच्चे बड़ी संख्या में इस कैम्प का लाभ उठाएं.
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कैम्प बहुत ही उपयोगी है. अगले 15 दिनों में हमारे नन्हे बच्चों को योग, वैदिक शिक्षा और शिष्टाचार की शिक्षा प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिलेगा. ऐसे आयोजनों के लिए हम सबका पूर्ण सहयोग ट्रस्ट को मिलता रहेगा. नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट ऐसे आयोजनों के लिए बधाई का पात्र है.
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने कहा कि यह आयोजन हमारे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयोगी होगा. आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बहुत ज्यादा रहता है, इस तरह के आयोजन बच्चों के मस्तिष्क में पढ़ाई का दबाव कम करने में सहायक रहते हैं.
30 अप्रैल तक चलेगा कैम्प
नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट द्वारा आयोजित समर कैम्प 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा. कार्यक्रम में समर कैम्प के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि बच्चों के लिए इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसमें वैदिक मंत्र, शिष्टाचार, चित्रकला, हस्तशिल्प, माटीकला, जुम्बा नृत्य आदि के विषय में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को रूचिकर प्रशिक्षण दिए जाएंगे. प्रतिदिन एक घंटे इस तरह के अभ्यास कराए जाएंगे. इस कैम्प के माध्यम से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अलग-अलग गतिविधियाँ चयनित की गई हैं. ट्रस्ट की ओर से पुरातन संस्कृति और आधुनिकता को एकरूप करते हए यह कैम्प डिजाईन किया गया है. भविष्य में हमारे यह बच्चे जहाँ जाएंगे वहाँ अपनी खुशबू बिखेरेंगे.
तोमर
You may also like
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ