आगरा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आगरा में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. बालू बजरी से भरे डम्फर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और उन्हें घसीटते हुए 600 मीटर दूर ले गया. घटना में तीनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. घटना का दृश्य इतना वीभत्स था कि इस Road Accident में तीनों मृतकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर फैल गए. डंपर चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय नागरिकों द्वारा घटना के विरोध में एवं डंपर के चालक परिचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझा कर रास्ता खुलवाया और शवों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शवों के चिथड़ों की स्थिति देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए.
आज गुरुवार को दोपहर बाद अखिलेश मोटरसाइकिल से अपनी मौसी और मौसी की लड़की के साथ आगरा के पिनाहट कस्बे गया था और बैंक से पैसे निकालने के बाद वापस आ रहा था. करीब 4 बजे शाम थाना क्षेत्र मनसुख पूरा अंतर्गत राजाखेड़ा रोड पापड़ी नगर गांव के निकट एक बालू बजरी भरे डंपर ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार सुनीता उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी रामसेवक, डोली उम्र करीब 08 वर्ष पुत्री रामसेवक निवासीगण कऐडी थानाक्षेत्र मनसुखपुरा एवं मृतका की बहन का लड़का अखिलेश उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र गणपत निवासी काकरखेडा बसई अरैला को टक्कर मार दी. जिससे सुनीता, डोली, अखिलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया.
थानाध्यक्ष मंसुखपुरा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है. सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ हो चुका है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like
 - अंडाˈ चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी﹒
 - साहस, समर्थन और सहयोग से भारत होगा आत्मनिर्भर : डॉ. प्रियंका मौर्या
 - जेल में जहरीला पदार्थ पिलाने वाले हत्यारोपितों की उम्र कैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश
 - बेटीˈ की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो﹒
 - 35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒




