नारनाैल, 14 अप्रैल . रबी सीजन की फसल की चल रही सरकारी खरीद को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने सोमवार को जिला की विभिन्न मंडियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डीएम वेयरहाउस तथा डीएम हैफेड को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने किसानों तथा आढ़तियों के साथ भी बातचीत की.
उपायुक्त ने बताया कि सभी मंडियों में सरकार के निर्देश अनुसार गोदाम में सरसों पहुंचने के बाद 72 घंटे के अंदर-अंदर किसानों के खाते में उसकी फसल की रकम भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में पेयजल, शौचालय तथा बिजली आदि की उचित व्यवस्था है. किसानों को गेट पास में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है. हर जगह पर्याप्त स्टाफ लगाया गया है. जिला की सभी मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक लगभग 37 हजार छह सौ 39 मीट्रिक टन सरसों खरीद हुई है. इसमें से 24 हजार 84 मीट्रिक टन यानी 64 प्रतिशत उठान कार्य हो चुका है. अब तक अटेली में सात हजार सात सौ 69, नांगल चौधरी में चार हजार आठ सौ 77, महेंद्रगढ़ में दो हजार एक सौ 21, कनीना में 12 हजार एक सौ 95, सतनाली में छह हजार दो सौ 25 तथा नारनौल में चार हजार चार सौ 51 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. इस मौके पर एएफएसओ अरुण कुमार सैनी, डीएम वेयरहाउस रेखा मलिक, डीएम हैफेड प्रवीण भारद्वाज, नारनौल अनाज मंडी की सचिव नुकूल यादव, अटेली अनाज मंडी की सचिव सुनीता, कनीना अनाज मंडी के सचिव विजय सिंह, महेंद्रगढ़ अनाज मंडी के सचिव जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
IPL 2025: एसआरएच में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन, इस प्लेयर की लेंगे जगह
राजस्थान में शराब तस्करी का भंडाफोड़! पुलिस ने बरामद किया लाखों रूपए की शराब का जखीरा, इस राज्य में हो रही थी स्मगलिंग
बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जयपुर रेफर
आरटीई के तहत ऑनलाइन रिपोर्टिंग का आज आखिरी दिन, 21 तक होगा दस्तावेज का सत्यापन
Who Is Aarthi Subramanian In Hindi? : कौन हैं आरती सुब्रमण्यन? जिनके नाम दर्ज हुआ भारतीय आईटी सेक्टर की पहली महिला सीओओ बनने का कीर्तिमान