पूर्वी चंपारण,01 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआई) पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा संगठन का 50वीं स्थापना दिवस सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो (डॉ)ए बी अंगार, पूर्व प्राचार्य आरबीटीएस गवर्मेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ जे पी सिंह, डीमो पूर्वी चम्पारण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ एम एम प्रसाद व संचालन सचिव डॉ धीरज कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवम् वशिष्ठ अतिथि ने मोतिहारी के संगठन को बेहतर व सराहनीय बताया।इस अवसर पर केन्द्रीय प्रतिनिधि डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने संगठन के सक्रियता को ही संगठन का मुख्य पहचान बताया।
उपाध्यक्ष डॉ आर के सिंह द्वारा एचएमएआई पूर्वी चंपारण के सभी पूर्व अध्यक्ष को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ एन के दास, डॉ बी एन प्रसाद ,डॉ यू पी श्रीवास्तव, डॉ वाइ के सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ कैलाश पांडे, डॉ बी के सिंह, डॉ नवेंदु सिन्हा ,डॉ आर के जायसवाल, डॉ सुनील कुमार ,डॉ नवनीत मनी , डॉ राहुल बर्धन, डॉ शशांक बर्धन,डॉ ए अली ,डॉ मृत्युंजय कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, शेखर श्रीवास्तव, बिनोद कुमार,सुधीर कुमार,साहित पूर्वी चम्पारण के सभी होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ये` हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
पाना चाहते है मोती जैसे चमचमाते दांत तो त्याग दे इन चीज़ों को
यहां` स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
GDA ऑफिस का गेट तोड़कर ट्रैक्टर लेकर घुसे किसान, गार्ड घायल, 5 घंटे बंधक रहे अधिकारी, कर्मचारी
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई