भिंंड, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के भिंड जिले में भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर Monday सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई. यहां बस ने बाइक सवार युवक काे टक्कर मार दी. इसके बाद बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए स्वजन और ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास सुबह के समय धंमसा का पुरा निवासी जैकी कुशवाह (30) पुत्र उदय सिंह कुशवाह साेमवार सुबह अपनी बाइक से गोदरेज औद्योगिक इकाई में ड्यूटी पर जा रहा था. तभी माधोगढ़ से ग्वालियर जा रही यात्री बस ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई. उसकी मौके पर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद जैकी कुशवाह बस में फंस गया और चीखते हुए लगातार ‘बस रोको, बस रोको’…चिल्लाता रहा. लेकिन लापरवाह चालक ने बस नहीं रोकी और बाइक समेत उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए एक ढाबे तक ले गया. बस रुकी तो युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने बस को मालनपुर थाने के सामने जब्त कर लिया है.
परिजनाें ने लगाया जाम
हादसे से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने बाराहेड़ पेड़ा और मांगे दा ढाबे पर हाइवे जाम कर दिया. देखते ही देखते ग्वालियर-भिंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इधर सूचना मिलते ही मालनपुर थाने की पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में करने का प्रयास किया. परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्तार हो सकता है. मृतक अपने तीन भाइयों के साथ गांव से हर रोज गोदरेज औद्योगिक इकाई में ड्यूटी करने जाता था. उसकी दो छोटी बेटियां हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Vastu Tips- घर में धन आगमन के रास्ते खोलते हैं गूगल धूप से किए गए ये उपाय, जानिए इनके बारे में
नवरात्र में सीएम ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, पूरा किया अपना एक और वादा, 51 महतारी सदनों का लोकार्पण
Health Tips- क्या आप दुबले पतले शरीर से परेशान, वजन बढ़ाने के लिए ऐसे करें खजूर का सेवन
चंद घंटे की बारिश में डूबा कोलकाता तो मुख्यमंत्री ममता ने डीवीसी को ठहराया जिम्मेदार
काशीपुर में जुलूस विवाद: पुलिस ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर