रांची, 11 अक्टूबर( हि.स.). सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर रांची के अरगोड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में Saturday को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पत्रकारों से संवाद किया.
उन्होंने बताया कि युवा कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में माई भारत के जरिये सरदार एट द रेट ऑफ150 समारोह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन रांची लोकसभा क्षेत्र में होना है. सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद राष्ट्र की एकता, अखंडता और श्रेष्ठता को अक्षुण्ण रखने के लिए जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है और पूरा राष्ट्र उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता है.
इसलिए उनकी 150वीं जयंती पर व्यापक स्तर पर गांव की गली से लेकर महानगरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सके. सरदार पटेल ने भारत की एकता और श्रेष्ठता का जो संकल्प लिया था, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ उसी तरफ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरदार एट द रेट ऑफ150 कार्यक्रम से युवाओं में एकता और देशभक्ति की भावना मजबूत होगी.
स्कूल और कॉलेज में होंगे कार्यक्रम
-वाद-विवाद,
-निबंध,
-संगोष्ठी,
-नुक्कड़ नाटक,
-सांस्कृतिक कार्यक्रम
इन आयोजनों में युवाओं को नशामुक्त भारत और स्वच्छता अभियान से जोड़ने पर भी बल दिया जाएगा. पदयात्राओं के दौरान सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा आत्मनिर्भर भारत शपथ दिलाई जाएगी.
इस अवसर पर माई की राज्य निदेशक ललिता कुमारी, वरिष्ठ भाजपा नेता बालमुकुंद सहाय, प्रो० ब्रजेश कुमार, गौरव अग्रवाल मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह