Next Story
Newszop

मुंह बोले 'मामू' की करतूत, पैसे का लालच दे भांजी से करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो खुला अपराध

Send Push

चित्तौड़गढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में रिश्ते को तार तार करने का मामला सामने आया है। एक मुंह बोले ‘मामू’ ने पैसे का लालच देकर नाबालिग भांजी को फंसा लिया और दुष्कर्म करता रहा। इससे भांजी गर्भवती हो गई। पेट दर्द के बाद जांच करवाई तो मुंह बोले मामू की करतूत सामने आ गई। इस संबंध में निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बीएमएस की विभिन्न धाराओं, पोक्सो एक्ट तथा एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी है।

निंबाहेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक 16 साल की किशोरी के पेट दर्द की शिकायत हुई थी। इस पर परिजन किशोरी को उपचार के लिए निंबाहेड़ा के सरकारी चिकित्सालय लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोरी के गर्भवती होने की बात कही। इससे परिजनों के होश उड़ गए। जब किशोरी से पूरी बात कर जानकारी ली तो सामने आया कि एक मुंह बोले मामू ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस पर तत्काल परिजनों ने निंबाहेड़ा पुलिस को सूचना दी। इस पर निंबाहेड़ा पुलिस चिकित्सालय पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने निंबाहेड़ा के कोतवाली पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी की पुत्री के साथ राखी डोरे के मामू सलीम ने दुष्कर्म किया। करीब 6 माह पहले पैसे का लालच देकर आरोपित उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इससे प्रार्थी की पुत्री गर्भवती हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर निंबाहेड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने करीब आधा दर्जन धाराओं के प्रकरण दर्ज किया है। इसमें बीएमएस की धारा के अलावा पोक्सो एक्ट तथा एससी एसटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने आरोपित सलीम को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है।

मामले में अनुसंधान निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव को सौंपा है। इस संबंध में निंबाहेड़ा डिप्टी बद्रीलाल राव ने बताया कि पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित मूलतः कोटा जिले का रहने वाला होकर मजदूरी करता था। आरोपित सलीम को पीड़िता की मां राखी बांधती थी। ऐसे में आरोपित का पीड़िता के यहां आना जाना था। इसी कारण पीड़िता के पिता को भी आरोपित की मंशा पर शक नहीं हुआ। डिप्टी राव ने बताया कि पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा रही। साथ ही आरोपित को नामजद कर लिया है तथा तलाश जारी है। आरोपित के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे कि शीघ्र उसकाे गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now