बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के मलकीसर छाेटा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार तड़के तीन बजे हुए हादसे के बाद बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार मलकीसर छोटा गांव के चक 17 एमकेडी में देर रात करीब 3 बजे कच्चे मकान की छत ढह गई। लकड़ी और घासफूस की बनी ये छत 10 साल के शौर्य के ऊपर गिरी। शौर्य अपनी मां ममता के पास सो रहा था। शौर्य को सिर में चोट आई, वहीं मां के पैर में चोट लगी। परिजन शौर्य को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उसके पिता धर्मपाल भी वहीं थे। बारिश तेज होने के कारण वो उठ गए थे। वो बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध कर रहे थे, तभी छत नीचे आ गिरी। वो खुद तो बच गये, लेकिन बेटा और पत्नी चपेट में आ गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और प्रधान कानाराम गोदारा मौके पर पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया`
एक लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके`
बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में युवाओं का उत्साहजनक समर्थन, कांग्रेस का दावा
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा`
दलीप ट्रॉफी: सेंट्रल जोन के लिए दूसरी पारी शुभम शर्मा का जोरदार शतक, नॉर्थ ईस्ट जोन को मिल 679 रनों का लक्ष्य