झाबुआ, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के झाबुआ जिले में sunday शाम को पारा क्षेत्र में राजगढ़ मार्ग पर दात्या घाटी पर लोगों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 ग्रामीण घायल हुए हैं, जिन्हें पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमलखेड़ी पारा के ग्रामीण sunday को दीपावली का बाजार करने के लिे राजगढ़ हाट गए थे. सभी ग्रामीण हाट बाजार करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान शाम करीब छह बजे यह हादसा हो गया. दात्या घाटी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सेपू (25), कमलेश (8) और अनिल (12) के रूप में हुई है. वहीं, 22 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दो गंभीर घायलों को दाहोद रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. झाबुआ के Superintendent of Police डॉ. शिवदयाल सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की सेहत की जानकारी ली.
पुलिस के अनुसार, हादसे में सुनीला (35) पत्नी भांवर सिंह डिंडोर, वित्या (40) पुत्र भांवर सिंह डिंडोर, भांवर (37), नजमा (32) पत्नी कमलीलाल वसुनिया, भागला पत्नी लालू भाबी, शिवानी (15) पुत्री विजय डिंडोर, अशोक पुत्र आनन्द सिंह डिंडोर, विष्णु पुत्र सूरज सिंह वसुनिया, आशीष पुत्र अमर सिंह वसुनिया, रजनी पुत्री जालम सिंह डिंडोर, सना पत्नी याकूब निगरानी, देवक सिंह पुत्र भानु वसुनिया, रघु पुत्र भेरू सिंह डिंडोर, लीला पुत्री रघु डिंडोर, रश्मि पुत्र विजय सिंह डिंडोर, सपना पुत्री विजय डिंडोर, बन सिंह पुत्र भेरू डिंडोर, नजबाई पत्नी कमलिया, रंजीत पुत्र जालम चौहान, मनीषा पुत्री रमेश वसुनिया, कामना पत्नी कुवरसिंह सिंह और करण पुत्र कान्तु मावी घायल हुए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Smart Phone Tips- क्या आपका स्मार्टफोन धीमा हो गया हैं, रिकवर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Diwali Special- धनतेरस वाले यम दीपक फैंकने के बजाय करें ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स
भारत ने 24 देशों के साथ व्यापार में की बड़ी बढ़ोतरी, अमेरिका और चीन को दी चुनौती
चैनपुर सीट पर चुनावी मुकाबला: पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे हेमंत चौबे?
ट्रंप की भारत को चेतावनी: रूसी तेल खरीद पर टैरिफ का खतरा