इंदौर, 2 मई . मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में एक शख्स का हाथ भी कट गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात कनाडिया ब्रिज के पास बायपास पर एक डंपर पलटने से कार उसके नीचे फंस गई. हादसे के बाद पुलिस ने कार को काटकर मृतक को बाहर निकाला. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं जिस शख्स का हाथ कटा है, उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है. कार में सवार आस्था (उम्र 21 वर्ष) और उसकी मां शीतल अग्रवाल (उम्र 55 वर्ष), निवासी महू गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के बाद बायपास पर जाम लग गया. करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात को व्यवस्थित किया. पुलिस ने हादसे के पास पलटे डंपर को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया.
तोमर
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई