शाजापुर, 10 मई . मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हाे गया. यहां आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर डंपर और यात्री बस की जाेरदार टक्कर हाे गई. टक्कर के बाद बस रोड के किनारे गड्ढे में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हाे गई, जबकि करीब 18 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की कमला ट्रेवल्स की बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी. देर रात करीब दो बजे शाजापुर से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर सिरोलिया ब्रिज के पास डंपर से बस टकरा गई. टक्कर के बाद बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बस ड्राइवर गुलाब सिंह निवासी गुना, यात्री अमन चौरसिया (24) पुत्र विमल चौरसिया निवासी महू और डंपर चालक की मौत हो गई. डंपर चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की जानकारी लगने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी टीएस बघेल, मक्सी थाना टीआई भीमसिंह पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे. बस ड्राइवर गुलाब सिंह के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. यात्रियों का सामान भी सुरक्षित निकाल लिया गया. शुरुआती जांच में दोनों वाहनों की तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है.
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में 30 से 40 अधिक यात्री सवार थे. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. इधर, यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला टीम के साथ जिला अस्पताल में मौजूद है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की.
हादसे में ये लोग घायल हुए
संजू सोनी पुत्र भंवर लाल सोनी (28) निवासी राघोगढ़
विकास पुत्र जगदीश परिहार (19) निवासी छपरा जिला अशोकनगर
दीपक पुत्र संतोष सेन (31) निवासी गुना
संजय पुत्र रामस्वरूप धाकड़ (38) निवासी गुना
बबलू पुत्र रमेश पाल (28) निवासी शिवपुरी
दिनेश पुत्र टीकाराम धाकड़ (37) निवासी मुरैना
नितिन पुत्र बाबूलाल ओझा (40) वर्ष निवासी गुना
अरविंद पुत्र हरभजन मीणा (39) निवासी अरनिया जिला गुना
शहीद पुत्र वसीम खान (39) निवासी गुना
मोहित पुत्र गोपाल महार (25) निवासी ग्वालियर
लक्ष्मी पत्नी गोपाल महार (45) निवासी ग्वालियर
कैलाश पुत्र गोवर्धन लाल साहू (74) वर्ष निवासी गुना
गंगा पत्नी रविंद्र नामदेव (48) निवासी मुल्तानपुरा ब्यावरा
राजेंद्र पुत्र बाबूलाल नामदेव निवासी मुल्तानपुरा ब्यावरा
राजकुमार पुत्र नन्नूलाल चौरसिया (60) निवासी गुना
माया पत्नी राजकुमार चौरसिया (57) निवासी गुना
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नहीˈ जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
शराब पीना नही छोड़ पा रहे हैˈ तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान
मुस्लिम लोग क्यों सूअर के मांस कोˈ मानते हैं हराम? इसके पीछे का सच जानें
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिएˈ एक्सपर्ट ने बताई लिमिट
“घर पर आटा ही नहीं है”, टीचरˈ ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुन कर रो पड़ेंगे