जालौन, 18 मई . जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गए. घटना दृश्या गेस्ट हाउस में हुई, जहां महेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री की शादी थी.
रात करीब 1 बजे लग्न समारोह के दौरान एक रिश्तेदार डैनी ने हर्ष फायरिंग की. दोनाली बंदूक में कारतूस फंस गया. कारतूस निकालने की कोशिश में अचानक गोली चल गई. छर्रे चार लोगों को लग गए.
घायलों में वीरन सिंह (50), रामशरण सिंह (55), सोनेलाल (60) और लखन सिंह (45) शामिल हैं. सभी के हाथ-पैर में छर्रे लगे हैं. वीरन सिंह, रामशरण सिंह और लखन सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. रिश्तेदारी के कारण शुरुआत में पुलिस को सूचना नहीं दी गई. स्थानीय चिकित्सकों के इलाज से मना करने पर पुलिस को जानकारी दी गई. नियामतपुर चौकी इंचार्ज शिवम सिंह और थाना प्रभारी राजीव वैस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
IPL 2025: साई सुदर्शन-गिल की जोड़ी का कमाल, गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में मारी एंट्री; RCB और पंजाब भी प्लेऑफ में पहुंची
सोनीपत में धूमधाम से मनाया गया गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस, सीएम सैनी ने लिया हिस्सा
हरदाः उपकेंद्र ऑपरेटर के साथ मारपीट करने वाले आरोपित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
शिवपुरीः केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला चिकित्सालय में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
वूमन फॉर ट्री” अभियानः महिला स्वसहायता समूहों को भ्रमण किट 23 मई तक वितरित करने के निर्देश