मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ पुलिस लाइन्स मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग से संबंधित व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
एडीजी ने बैरक, मेस, कंप्यूटर कक्ष, मनोरंजन कक्ष और क्लासरूम का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) की प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन और उपस्थिति की गहन जांच की। उन्होंने प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता और व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फील्ड प्रैक्टिकल को और अधिक प्रभावी एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बनाया जाए ताकि प्रशिक्षु आरक्षी भविष्य में पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस दौरान ओपी सिंह पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शिखा भारती क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स, विवेक जावला क्षेत्राधिकारी नगर, अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर, मन मोहन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
आरक्षियों व प्रशिक्षकों संग गोष्ठी
निरीक्षण के बाद माँ विंध्यवासिनी सभागार कक्ष में रिक्रूट आरक्षियों और प्रशिक्षकों के साथ गोष्ठी हुई। एडीजी ने आरक्षियों को अनुशासन, निष्ठा, टीमवर्क और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी निरंतर सीखने और खुद को बेहतर बनाने की आदत डालें।
प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर की गई प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना भी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
किसान की हत्या में आरोपित युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार कर अस्पताल में कराया भर्ती
IND vs UAE: दुबई की पिच का असली मिजाज, जानें बल्लेबाजों या गेंदबाजों का होगा दबदबा!
मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज से तीन दिवसीय काशी प्रवास पर, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी
प्राचीन मंदिर का पंडाल बना रहा है संग्राम क्लब दुर्गा पूजा समिति
यूपी के विकास को सकारात्मक कदम उठाए पंडित पंत ने : मुख्यमंत्री