पटना, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में काफी जहदाेजहद के बाद सीट का बंटवारा ताे हाे गया, लेकिन एनडीए में शामिल दाे दलाें की नाराजगी अभी भी बरकरार है. इसके अलावा भाजपा के कई नेता भी नाराज हैं. इसमें से एक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी नाम शामिल है. गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये जदयू पर निशाना साधा.
दरअसल दिल्ली से पटना लौटे जदयू एवं भाजपा के नेताओं ने Monday को कई घंटे तक बैठक की, लेकिन सीट शेयरिंग क्लीयर नहीं हो पायी.
एनडीए में अबतक सिर्फ सीटों की संख्या तय हुई है, लेकिन कौन सीट किसके पाले में जाएगी, ये तय नहीं हो पाया. इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए ही आज जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर भाजपा और जदयू के नेता कई घंटे तक बैठक की, लेकिन बात नहीं बन पायी.
सीट शेयरिंग को लेकर नाराज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये जदयू पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-“ये होता है असली स्ट्राइक रेट. आज मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना बजा रहे हैं. 2010 के Bihar चुनाव में एनडीए ने रचा था इतिहास. 243 में से जीतीं 206 सीटें! जदयू ने 141 में से 115 सीटें जीतीं.. स्ट्राइक रेट 81% बीजेपी ने 102 में से 91 सीटें जीतीं.. स्ट्राइक रेट 89% इतनी प्रचंड जीत Bihar की राजनीति में फिर कभी नहीं दोहराई गई. तब भी धर्मेंद्र प्रधान जी प्रभारी थे, आज भी प्रभारी हैं.
दरअसल सीटों के बंटवारे में जदयू के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव का हवाला दे रहे हैं. जदयूू नेता कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 17 और जदयू 16 सीटों पर लड़ी थी. भाजपा से एक कम सीट पर लड़ने के बावजूद जदयू के 12 लोकसभा सांसद चुने गए. जदयू का स्ट्राइक रेट भाजपा से बेहतर रहा. गिरिराज सिंह ने जदयू के इसी दावे पर गिरिराज सिंह ने जवाबी हमला किया है. हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का जिक्र नहीं किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
अगले महीने महंगाई 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना : एसबीआई
महिलाओं को अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का खौफ दिखाकर रकम ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार
आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामले के 'व्हिसलब्लोअर' अख्तर अली ने दिया इस्तीफा , सरकारी प्रतिशोध का लगाया आरोप
धनतेरस पर यम का दीया न जलाया तो हो सकता है ये बड़ा खतरा! जानें सही विधि और चमत्कारी फायदे
Diwali 2025: दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान