चंडीगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाबी फिल्मों के कॉमेडी किंग जसविंदर भल्ला का शनिवार को चंडीगढ़ के निकट मोहाली में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जसविंदर भल्ला का शुक्रवार की सुबह मोहाली के फोर्टिस हार्ट अस्पताल में निधन हो गया था। बीती रात भल्ला की बेटी विदेश से वापस लौटी।
शनिवार सुबह भल्ला का पार्थिव शरीर उनके मोहाली स्थित आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के दौरान उस समय माहौल भावुक हो गया जब बेटे पुखराज ने मुखाग्नि देकर पिता को विदाई दी। इस दौरान परिवारजन और चाहने वालों की आंखें नम हो गईं।
जसविंदर भल्ला को अंतिम विदाई देने के लिए पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड से कई दिग्गज पहुंचे। इनमें गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा, जिम्मी शेरगिल, बीनू ढिल्लों, कर्मजीत अनमोल, बीएन शर्मा जैसे सितारे शामिल रहे। इसके अलावा भजन गायक मदन शौंकी ने भी पहुंचकर अपने पुराने दोस्त को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले भल्ला के घर पर पहुंची नीरू बाजवा से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि अभी वह कुछ भी कहने की हालत में नहीं है। भल्ला के अंतिम संस्कार के अवसर पर कई कलाकार रोते हुए देखे गए। हर कोई उनकी हंसी मजाक वाली बातों को याद करके रो रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
भारत जल्द ही स्थापित करेगा अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन: पीएम मोदी
ट्रंप का वो 'दोस्त' जिसे मस्क ने कहा था 'सांप', अब भारत में संभालेगा सबसे बड़ी जिम्मेदारी
माफिया प्रवृत्ति को प्रदेश से जड़मूल उखाड़ दिया गया : मुख्यमंत्री योगी
चीन का ई-कॉमर्स : पहले सात महीनों में शानदार वृद्धि
आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा