– बशिष्ठ नदी में शव की तलाश के लिए दिनभर चला अभियान
गुवाहाटी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के गढ़चुक पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपित दोस्त को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। वही शव की तलाश के लिए पूरे दिन बशिष्ठ नदी में एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाया। देर शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया। पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार काे नये सिरे से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
गढ़चुक पुलिस ने बताया है कि गढ़चुक के बाठोपुरी में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त रियाज अली की नृशंस तरीके से हत्या कर शव को बशिष्ठ नदी में फेंक दिया था। हत्या के आरोपित की पहचान रफिकुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
दोनों दक्षिण सालमारा जिले निवासी पेशे से मिस्त्री हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गढ़चुक पुलिस हत्या के आरोपित मुख्य अभियुक्त रफिकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया।
रफिकुल की स्वीकारोक्ति के आधार पर गढ़चुक पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बशिष्ठ नदी में दिनभर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, एसडीआरएफ को इसमें सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपित से सघन पूछताछ जांच कर रही है। हालांकि, हत्या की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। —————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
99% लोग नही जानते पेट में दर्द होने की इन वजह के बारे में, जानें इनके बारे में
करोड़ों रूपए के खजाने के साथ नाचने वालियों को भी उठा ले गए थे लुटेरे
शिव पंचाक्षर स्तोत्र के नियमित जाप से मिलेगा धन, यश और सुख-समृद्धि, वीडियो में जाने कैसे भयानक विपत्तियों से रक्षा करता है ये स्तोत्रम ?
बाड़मेर में हाई-प्रोफाइल लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई 1 करोड़ की गुत्थी
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, पीएम से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग