New Delhi, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के रोहिणी में अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, सम्मेलन में भारत और विदेशों से आर्य समाज की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे. Indian जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को एक्स पर साझा किया है.
भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न तीन बजे अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन का आयोजन रोहिणी में सेक्टर-10 के स्वर्ण जयंती पार्क में किया जाएगा. पीएमओ के अनुसार, कार्यक्रम में “150 गोल्डन ईयर्स ऑफ सर्विस” शीर्षक से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें शिक्षा, सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक उन्नति में आर्य समाज के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा.
सम्मेलन का उद्देश्य महर्षि दयानंद सरस्वती की सुधारवादी और शैक्षिक विरासत का सम्मान करना है. साथ ही आर्य समाज की 150 वर्ष की सेवा का उत्सव मनाना और वैदिक सिद्धांतों व स्वदेशी मूल्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाना भी इसका हिस्सा है.
उल्लेखनीय है कि यह शिखर सम्मेलन ज्ञान ज्योति महोत्सव का हिस्सा है. यह महोत्सव महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की समाज सेवा के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
 - काम्या पंजाबी ने दीपक चाहर को मालती के लिए कुछ गर्म कपड़े भेजने की दी सलाह, लोग बोले- पहनने उसे अमल के ही हैं
 - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20I मे टीम इंडिया को दिया बल्लेबाजी का न्यौता,प्लेइंग XI में बदलाव
 - Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा देश हमेशा करेगा याद
 - फिटमेंट फैक्टर से 25 हजार की पेंशन हो सकती है 50,000, जानें 8th Pay Commission से कितना फायदा मिलेगा
 - घरˈ वालों को गर्भवती होने की बात पता न चल जाए, इसलिए 8वीं क्लास की छात्रा ने कर लिया बड़ा काण्ड﹒





