इस्लामाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान के केच क्षेत्र के जमरान इलाके में सशस्त्र अज्ञात लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर ताबड़तोड़ हमले किए। अज्ञात व्यक्तियों ने कल रात जमरान के निवानो क्षेत्र में पाकिस्तान सेना के राशन वितरण वाहन को भी फूंक दिया।
द बलूचिस्तान पोस्ट की बलूची भाषा समाचार सेवा के अनुसार, बंदूकधारियों ने पाकिस्तान सेना के एक काफिले को रिमोट कंट्रोल बम से निशाना बनाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, काफिले में शामिल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी।
इन हमलों में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बीच, एक विस्फोट में जमरान के दश्तक इलाके में एक मोबाइल फोन टावर क्षतिग्रस्त हो गया। अभी तक किसी ने भी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अतीत में इन क्षेत्रों में स्वतंत्रता समर्थक समूहों ने पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाया है।
एक अन्य खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने मस्तुंग पर आक्रमण किया है। स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, क्षेत्र में 15 से अधिक सैन्य वाहन घूमते देखे गए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना पिछले सप्ताह से मस्तुंग और कलात पर आक्रमण कर रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
भूलकर भी इन 5ˈ लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे
क्या होगा अगर रोजानाˈ 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
3 हफ्ते तक रोज़ˈ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मार्कशीट के बहाने प्रेमीˈ संग भागी बीवी पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
सांप के बिल सेˈ लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने