भागलपुर, 10 मई . नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तेज हवा और घरों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई. समय रहते लोगों ने अपने घरों से घरेलू सिलेंडर को बाहर निकाल लिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. कुछ मवेशी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए. गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने में काफी मदद की. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय अंगद कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक एक कर करीब आधा दर्जन घरों में आग पकड़ किया. जिससे कि बकरी और बाइक सहित लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
भारत-पाक सीजफायर पर रक्षा विशेषज्ञ पीके सेहगल ने कहा, 'हमें जो अचीव करना था, वह कर लिया'
देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
BCCI कोशिश में है कि फिर से शुरू हो IPL, लेकिन RCB, PBKS, KKR के विदेशी खिलाड़ी गए अपने घर...
भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, किसने क्या कहा
बापरोला विहार नाले के पास मिली लाश की हुई पहचान, पैंट से मिले पर्स ने खोला हत्या का राज