फिरोजाबाद, 20 अप्रैल . अमृत भारत योजना के अन्तर्गत रविवार को शिकोहाबाद रेलवे जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य का डीआरएम प्रयागराज ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति देख नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए.
रेल मण्डल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल आज शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण कर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की. विकास कार्यों काे गुणवत्ता पूर्ण कराने, रेलवे परिसर एवं स्टेशन पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं अधीनस्थ रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्य में तेजी लाई जाये. इसके साथ ही रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सलेटर, लिफ्ट आदि की व्यवस्था जल्द कराई जाये. डीआरएम ने बताया कि महाकुंभ के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई थी. अब मई माह तक मुख्य भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
इधर, सामाजिक संस्था शिवा पर्यावरण कृषि एव महिला उथान सेवा समिति ने डीआरएम रजनीश अग्रवाल को पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा. जिसमें कोराना काल से बन्द हुईं ट्रेनों का ठहराव पुनः प्रारम्भ किये जाने, स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1, 2, 3 व 4 के पश्चिम साइड में शौचालय का निर्माण कराने, ग्राम नीम खेरिया नगला कन्ही पर अंडरपास का निर्माण कराने आदि मांगे शामिल हैं. इसके साथ कई साल पुराने शिव मन्दिर को विश्राम घर के निकट ही बनवाने की मांग भी रखी गई.
इस मौके पर अंकित गुप्ता, सुनील यादव, बाबूलाल मीणा, कंपनी कमांडेंट रेल सुरक्षा बल आनंद कुमार, मनोज कुमार, मुख्य स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह, उप मुख्य स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार सागर, मनीष कुमार यादव के अलावा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिवा सुन्दर काण्ड सेवा समिति के सचिव रामप्रकाश गुप्ता, प्रधान नीम खेरिया प्रेमपाल सिंह, राधाकृष्ण गौतम आदि मौजूद रहे.
—————
/ कौशल राठौड़
You may also like
Russia-Ukraine war: पुतिन के तेवर पड़ने लगे कमजोर, यूक्रेन से युद्ध के बीच करने लगे शांति की बात
'मैं मर्यादा भूल गया…' विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी
'विकसित भारत' की यात्रा एक साझा राष्ट्रीय मिशन : वित्त मंत्री सीतारमण
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ι
बिहार में 250 गांवों की जमीन से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू