हरिद्वार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध शायर एवं उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल साहित्य अकादमी ने निशाने उर्दू नेपाल अवार्ड से सम्मानित किया है। प्रोफेसर मंगलौरी के साथ भारत के दो और रचनाकारों सपना बंसल एहसास, चंडीगढ़ और दिल्ली के कलम साधना पत्रिका के सरंक्षक साहित्यप्रेमी मुशर्रफ अली खान को निशाने हिमालय सम्मान से नवाजा गया।
गत दिवस काठमांडू में विश्व उर्दू सेमिनार एवं मुशायरे में उक्त अवार्ड नेपाल के उप राष्ट्रपति के प्रतिनिधि सरदार रवि सिंह, प्रसिद्ध नेपाली फिल्म डायरेक्टर प्रकाश सैयामी, साहित्य अकेडमी नेपाल के अध्यक्ष साकिब हारूनी ने संयुक्त रूप से प्रदान किए।
इस कार्यक्रम में भारत सहित दुबई, मॉरिशस, लन्दन, अमेरिका, पाकिस्तान, सऊदी अरब आदि देशों के साहित्यकारों ने भाग लिया। अफजल मंगलौरी को इससे पहले भी नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कमल दहाल प्रचण्ड द्वारा नेपाल भारत मैत्री सम्मान मिल चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
वानखेड़े स्टेडियम में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को मिलेगा बड़ा सम्मान, जानें क्या है पूरा मामला?
मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया
17 साल के छात्र ने खुद को किया किडनैप! फिरौती मांगने के लिए पिता को किया फोन, 150 कैमरों के फुटेज से खुल गया राज
15 दिन में कमर का साइज एक्सेल से हो जाएगा मीडियम बस कर लें 3 कसरत, एक्सपर्ट ने बताया
4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, इस खास मामले में की मुरलीधरन-वकार यूनुस की बराबरी