Next Story
Newszop

उपमहापौर ने नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने के प्रयासों में एमसीडी का सहयोग करने की अपील की

Send Push

नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपमहापौर जय भगवान यादव के नेतृत्व में सोमवार को दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर-24 में नाले से लेकर हैलीपैड तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने के प्रयासों में दिल्ली नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान उपमहापौर जय भगवान यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, हरित पहल और जन जागरूकता पर केंद्रित है।

उपमहापौर ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या निगम की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। सबको मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर दिल्ली बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम का हर कर्मचारी दिन रात इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहा है ताकि दिल्ली को और साफ व सुंदर शहर बनाया जा सके।

यादव ने कहा कि निगम का लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ, हरित और कचरा मुक्त बनाना है। यह एक जन आंदोलन है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा और नागरिकों की जागरूकता और भागीदारी बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। दिल्ली तभी स्वच्छ होगी जब हम अपने घरों, गलियों और मोहल्लों को साफ रखेंगे।

इस दौरान उपायुक्त राकेश कुमार व निगम के क्षेत्रीय अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now