Bollywood कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने वाले हैं. Actress का मां बनने का वक्त नजदीक है और अब खुद विक्की कौशल ने इस खुशखबरी का इशारा देकर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान विक्की कौशल ने पहली बार पिता बनने को लेकर अपनी भावनाएं शेयर कीं. जब उनसे पूछा गया कि वह पिता बनने की किस बात का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, तो मुस्कुराते हुए अभिनेता ने कहा, बस पिता बनने का ही. उनके चेहरे की चमक और मुस्कान ने साफ कर दिया कि वह इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
विक्की ने आगे कहा, ये हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मैं बेहद उत्साहित हूं. उन्होंने यह भी जोड़ा, अब तो वक्त करीब है… बस उंगलियां क्रॉस की हैं. अभिनेता ने हंसते हुए कहा, मुझे लग रहा है कि अब तो मैं घर से बाहर निकलने वाला ही नहीं हूं.
उनके इन बयानों से यह साफ है कि कौशल परिवार में जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर को लेकर बेहद खुश हैं और कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में Rajasthan में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. तब से दोनों Bollywood के सबसे प्यारे जोड़ों में गिने जाते हैं और अब उनके जीवन में एक नई शुरुआत की घड़ी करीब आ चुकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
लंदन में छुट्टियां नहीं मना रहे थे विराट कोहली, जमकर बहाया पसीना, ऐसे की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी
IPL में फिर से नजर आएंगे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन, इस टीम में हुए शामिल
राधे-राधे करते वृंदावन की गलियों में पहुंचे कुलदीप यादव, यूं बांके बिहारी को किया खुद को समर्पित
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस` को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
SSC Police SI recruitment 2025: 3,000 से अधिक पदों पर आवेदन करने की आज है लास्ट डेट, चेक करें डिटेल्स