झज्जर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बहादुरगढ़ की छोटूराम नगर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. Uttar Pradesh के मूल निवासी दोनों युवक गहरे दोस्त थे और बहादुरगढ़ में नौकरी करते थे. जांच के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और नियम अनुसार हादसे की सूचना दर्ज करके दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
मृतकों की पहचान लगभग 29 वर्षीय राजा और सन्नी के रूप में हुई है. राजा Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद और सन्नी हरदोई का रहने वाला था. यह दोनों बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर में रहते थे. कसार के निकट एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में काम करते थे. मंगलवार रात को भोजन करने के बाद घर से घूमने के लिए निकले थे. वह छोटूराम नगर रेलवे फाटक के पास रेल ट्रैक के साथ खड़े थे. इस बीच दिल्ली की तरफ से आई ट्रेन की चपेट में आ गए.
गाड़ी की टक्कर लगते ही राजा ट्रैक के साथ लोहे की जाली पर गिर गया. नुकीली जाली राजा के पेट से आर पार हो गई. देर रात का समय था इसलिए कोई संभाल भी नहीं पाया. जिससे अत्यधिक खून बह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रेन के पहिए तले आने से सन्नी के दोनों पांव कट गए.
घटना के कुछ मिनट बाद ही घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो बचाव कार्य शुरू किया गया.
गंभीर रूप से घायल सन्नी को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में रात करीब 1:30 बजे सन्नी की भी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस घटनास्थल पर और अस्पताल में पहुंची. मामले की जांच की गई और शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. चर्चा रही कि घटना के वक्त इन्हीं लोगों के साथ एक और युवक था, लेकिन पुलिस के बहुत प्रयासों के बाद भी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई. मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राजेश मुद्गल ने बताया कि हादसे की सूचना दर्ज करके दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!
मलाइका अरोड़ा की सफलता की कहानी और नेट वर्थ
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –