– मप्र के Chief Minister ने Bihar में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- राहुल गांधी ने मानी हार, चुनाव छोड़ घूम रहे पचमढ़ी की वादियों में
पटना/भोपाल, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं बीते कई दिनों से Bihar आ रहा हूं. जिस तरह से थर्मामीटर बुखार का हाल बता देता है, उसी तरह यहां की जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि Bihar में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हर मतदाता का दिल ये बोल रहा है, Bihar की बहार-एनडीए सरकार. दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी और Bihar में नीतीश कुमार. लेकिन हमें यह मानकर घर नहीं बैठ जाना है. आप सभी मेरे साथ यह संकल्प लें कि आने वाली 11 तारीख को जब तक अंतिम वोट न डल जाए, चैन से नहीं बैठेंगे.
Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव Saturday को Bihar के बांका जिले की बेलहर, मोतिहारी जिले की पिपरा और बोधगया विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी नेता दौरे कर रहे हैं. यहां तक कि नेताओं के दौरों के कारण हैलीकॉप्टर की कमी पड़ गई है. एनडीए के नेता जनता के बीच जा रहे हैं. अपनी पार्टी के सिद्धांतों के बारे में बता रहे हैं, सरकार की नीतियों की चर्चा कर रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच राहुल गांधी इस परिदृश्य से नदारद हैं. लगता है उन्होंने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. उन्हें इस चुनाव में अपनी और इंडी गठबंधन की हार सुनिश्चित लगने लगी है. इसीलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी Bihar का चुनाव छोड़कर पचमढ़ी में छुट्टियां मनाने चले गए हैं.
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अन्य दलों के नेता चुनावी सभाओं के दौरान अपनी और अपनी पार्टी की बात रख रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी शायद चुनाव के बाद अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और वह Bihar का चुनाव भी हारेगी. जनसभाओं के दौरान Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने तीनों जनसभाओं में मंच से अपार जनसमूह के बीच पहुंचकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदल रहा देश
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो सरकार चला रहे हैं, वो उन किसानों के लिए सरकार चला रहे हैं, जो पसीना बहाकर देश के लिए अन्न उगाता है. वो उन जवानों के लिए, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. वो माताओं बहनों, युवाओं और गरीबों के लिए सरकार चला रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बदल चुका है. अब ये नया भारत है, जिसमें आतंकवादियों की खैर नहीं. दुश्मन को जब तक घर में घुसकर न मार आएं, हमारी सेनाओं को चैन नहीं पड़ता. कहते हैं पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ है, जिसे 12 महीने भी पोंगली में रखो, तो सीधी नहीं होती. लेकिन अब इस पूंछ को सीधी करने वाले नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार थी. उस समय पाकिस्तानी आतंकी हमारे निर्दोष नागरिकों का खून बहाते थे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे, क्या करें वो पाकिस्तान में भाग जाते हैं हम कुछ नहीं कर सकते. लेकिन आज हमारे सैनिक आतंकियों को देखते ही गोली चला देते हैं, उन्हें दिल्ली से पूछने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
Bihar को बदल रहे नीतीश कुमार
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश और Bihar की जनता प्रधानमंत्री मोदी और Bihar के Chief Minister नीतीश कुमार को उनके कामों के लिए जानती है. एक तरफ मोदी जी देश बदल रहे हैं, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में Bihar में बड़े बदलाव आए हैं. कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ. मतदान वाले दिन कहीं कोई गोली नहीं चली, कहीं पर भी दोबारा मतदान की नौबत नहीं आई. Bihar विकास की राह पर तेजी से कदम बढ़ा सके, इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली के साथ-साथ Bihar में भी एनडीए की सरकार चलती रहे. डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में Bihar विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा.
वोट के सुदर्शन चक्र से सिखाएं Bihar का अपमान करने वालों को सबक
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लगातार Bihar का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी को छठ मैया का पर्व मजाक लगता है, जबकि हमारी माता-बहनें छठ मैया का व्रत रखती हैं. मैं सभी माता-बहनों से आग्रह करता हूं कि इन्हें इनके पापों की सजा जरूर दें. इंडी गठबंधन के सहयोगी Bihar को छोटा-मोटा राज्य कहकर अपमान करते हैं. राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं और युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को 99 गालियों तक माफ किया था, आप भी 11 तारीख को होने वाले मतदान तक इन्हें नजरअंदाज कीजिए. मतदान वाले दिन इनकी 100 गालियां पूरी हो जाएंगी और आपकी ऊंगली पर वोट का सुदर्शन चक्र होगा. जैसे ही आप अपनी उंगली से एनडीए प्रत्याशी का बटन दबाएंगे, सुदर्शन चक्र छूटेगा और ये धराशायी हो जाएंगे. हमें बता देना है कि हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं और कालिया नाग के दांत तोड़ना तथा उसके फन पर नाचना जानते हैं.
एनडीए में ही बन सकता है चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब से गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री भी गरीब परिवार से आते हैं. कभी किसी ने सोचा नहीं होगा कि चाय बेचने वाले परिवार का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा. मेरे परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं रहा. मेरे परिवार में कोई Chief Minister तो क्या, सांसद-विधायक भी नहीं रहा. लेकिन यह एनडीए में ही हो सकता है कि मेरा जैसा व्यक्ति आज Madhya Pradesh का Chief Minister है. उन्होंने कहा कि Bihar के Chief Minister नीतीश कुमार भी साधारण परिवार से आते हैं और उनके नेतृत्व में Bihar लगातार विकास कर रहा है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

आचार्य चाणक्य की दृष्टि: स्त्री और धन का महत्व

महिला कोˈ सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन﹒

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒

मैदान मेंˈ एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश﹒





