टोंक, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । टोंक जिले के सदर थाना इलाके में बाइक सवार पति-पत्नी को बस ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई और उनकी दो साल की बेटी बाल-बाल बच गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि परिवार जयपुर पिकनिक मनाने जा रहा था और हादसा बनास नदी के पुल पर हुआ।
एएआई केसर लाल ने बताया कि जयपुर हाल टोंक के धन्नातलाई कांटे निवासी सोहेल (30), उसकी पत्नी मुस्कान (25), 2 साल की बेटी अनाया और सोहेल का दोस्त नौशाद (27) बाइक पर सवार होकर जयपुर घूमने जा रहे थे। जहां पीछे से आ रही बस ने बनास नदी के पुल पर बाइक को टक्कर मार दी। सोहेल और मुस्कान सड़क पर गिर गए। बस दोनों को कुचलते हुए 20 फीट दूर जाकर रुकी। हादसे में केंटर का ड्राइवर भी घायल हो गया। इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहा केंटर भी रोडवेज बस से टकरा गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सआदत अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मासूम बच्ची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आधार कार्ड को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका, Whatsapp पर आएगा आधार कार्ड, करें ये काम
शादी करा रहे` पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
खेल मंत्री मंडाविया 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में हुए शामिल, स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आग्रह
राजद-कांग्रेस के साथ कुछ दिन सरकार चलायी, गड़बड़ करने लगे तो अलग हो गए : नीतीश कुमार
जिसे मां की` तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा