रांची, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा सचिवालय में सोमवार को संयुक्त सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए मधुकर भारद्वाज के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति सरयू राय सहित सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मधुकर भारद्वाज 31 अगस्त को संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। वे 29 नवंबर 1988 को बिहार विधानसभा में सहायक के रूप में नियुक्त हुए थे। राज्य विभाजन के बाद 20 नवंबर 2000 को झारखंड विधानसभा सचिवालय में प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया। लगभग 36 वर्ष 9 माह की लंबी सेवा अवधि में उन्होंने बिहार और झारखंड दोनों विधानसभाओं में शाखा एवं समिति स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि भारद्वाज ने अपनी सेवाओं से सदन की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संसदीय कार्यों के संचालन और निपटान में उनकी दक्षता सदैव याद की जाएगी।
विधायक सरयू राय ने भी उनकी ईमानदारी और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि मधुकर भारद्वाज ने पूरे सेवाकाल में अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया। सचिवालय के प्रभारी सचिव सहित अन्य सहकर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
राज कुंद्रा के 50वें बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने की दुआ, 'रब मेहर करे', शमिता ने भी दिखाया जीजू संग खास रिश्ता
Petrol-Diesel Price: आज राजस्थान में इतनी तय हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तबादलों की बौछार! 4 थानों के SHO हटाए गए, नई जिम्मेदारी संभालेंगे ये अधिकारी
रूपर्ट मर्डोक परिवार में समझौता, लाचलन का रहेगा विशाल मीडिया साम्राज्य पर नियंत्रण
इंदौर-उज्जैन-पीथमपुर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी, लागत, मार्ग और अन्य विवरण देखें