अररिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए जाने के प्रयास के तहत फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया,सैफगंज, कुड़वा लक्ष्मीपुर आदि स्थानों पर बुधवार से ओपीडी सेवा शुरू की गई।
किरकिचिया पंचायत के पुराना पंचायत भवन में एचएससी सेंटर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ राजीव बसाक,मुखिया रबीन खातून,बीएचएम सईडउज्जमा,सीएचओ वर्षा रानी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया।
मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक ने बताया कि प्रत्येक पंचायत एचएससी सेंटर स्थापित होना है।जिस पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भवन नहीं है,वहां स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पंचायत सरकार भवन या अन्य भवन में एचएससी सेंटर स्थापित किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन ओपीडी सेवा चलेगा।
एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे।यह केवल टीकाकरण या सरकार के घोषित अन्य कार्यक्रमों को लेकर बंद रहेगा।इस केन्द्र में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ ही उन्हें दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर एएनएम वर्षा कुमारी,प्रज्ञा भारती,शिवानी सरोज, सैरुन निशा,मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,नबी हुसैन,आशा रीना देवी,वार्ड सदस्य फिरोज आलम,तालिब,मनोज मंडल, सुपेन ऋषिदेव,संजय पासवान,इकराम अंसारी,नीरज यादव,मो.वसीम,सद्दाम आलम आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…`
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
राज सिंह चौधरी ने 'अंतरद्वंद' की 15वीं वर्षगांठ पर साझा किए अनुभव
राजस्थान में बाघों का भविष्य संकट में! रणथंभौर और सरिस्का से रहस्यमय तरीके से लापता हुए 13 शेर, जांच में जुटा वन विभाग
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?