Next Story
Newszop

सिलीगुड़ी में गुटों में झड़प, पथराव में कई लोग घायल

Send Push

image

सिलीगुड़ी, 14 अप्रैल . सिलीगुड़ी में दो गुटों के बीच झड़प में व्यापक तनाव है. घटना सोमवार को शहर के वार्ड नंबर चार के ज्योतिनगर इलाके से सामने आई है. घटना के बाद से शहर सहित उक्त वार्ड में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर भी पहुंचे और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी.

सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले चड़क भक्तों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था. जिससे दो चड़क भक्त घायल हो गए थे.

इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.

बताया जा रहा है कि अचानक सोमवार सुबह विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए. यह खबर सामने आते ही शहर का माहौल गरम हो गया. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा और स्थिति को संभाला.

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर भी अन्य पुलिस अधिकारियों ने साथ मौके पर पहुंचे. ज्योतिनगर सहित पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट मार्च कर रही है.

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने कहा कि दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने शहरवासियों से किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है.

—————

/ सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now