शिवपुरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालबर्वे गांव में गेहूं में रखी कीटनाशक दवा से उठी जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना सोमवार देर रात की है। गिर्राज धाकड़ (30) साेमवार रात काे अपनी पत्नी पूनम (28) और दो बच्चों अधिक (3) और मानवी (5) के साथ घर के उस कमरे में सोया, जहां कुछ दिन पहले उसने गेहूं में कीटनाशक दवा रखी थी। आशंका है कि दवा से जहरीली गैस बनी और चारों उसकी चपेट में आ गए। परिजनों ने बताया कि मासूम अधिक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई, जबकि मानवी की गांव में ही मृत्यु हो गई। पति-पत्नी की हालत गंभीर देख पहले उन्हें पोहरी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कीटनाशक से बनी गैस का लग रहा है। बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
Honda की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, N-One e में मिलेंगे खास फीचर
कब्ज और गैस कोˈ कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी
'घर चलो न अब'… पत्नी को मनाने ससुराल गया, फिर भी नहीं लौटी; पति ने रास्ते में खुद को मार लिया चाकू!
आम आदमी की थालीˈ और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
Rahul Gandhi ने किया जुबानी प्रहार, कहा- अगर मोदी में 50 प्रतिशत भी इंदिरा गांधी जितना दम है तो...