-ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे – माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का दौरा और उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. वे ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं की अधारशिला रखेंगे. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अरुणाचल प्रदेश का दौरा पूरा कर प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा पहुंचेंगे. वहां पूजा-अर्चना करेंगे. वो माताबाड़ी में ‘माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स और भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने अपनी वेबसाइट पर प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम को साझा किया है.
अरुणाचल प्रदेश का कार्यक्रमपीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, क्षेत्र में विशाल जलविद्युत क्षमता का उपयोग करने और निरन्तर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में बनाई जाएंगी. प्रधानमंत्री तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे. सीमावर्ती जिले तवांग में 9,820 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह केन्द्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, सांस्कृतिक उत्सवों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक ऐतिहासिक इमारत के रूप में कार्य करेगा. 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करने की क्षमता के साथ, यह केन्द्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन और सांस्कृतिक संभावना में सहयोग करेगा.
प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभान्वित करेंगी. इन पहलों से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने, जीवन स्तर में सुधार और कनेक्टिविटी में सुधार होने की उम्मीद है.
व्यापार में सुगमता सुनिश्चित करने और एक जीवंत उद्यमशीलता इको सिस्टम को बढ़ावा देने की अपनी कल्पना के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय करदाताओं, व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के प्रभाव पर भी चर्चा करेंगे.
त्रिपुरा का कार्यक्रमपत्र एवं सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के तहत माताबाड़ी में ‘माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे. यह त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर शहर में स्थित प्राचीन 51 शक्तिपीठों में से एक है. इस परियोजना को ऊपर से कछुए जैसा आकार दिया गया है. इसमें मंदिर परिसर में सुधार, नए रास्ते, पुनर्निर्मित प्रवेश द्वार और बाड़, जल निकासी व्यवस्था, स्टालों, ध्यान कक्ष, अतिथि आवास, कार्यालय कक्षों सहित एक नए तीन मंजिले परिसर का निर्माण आदि शामिल हैं. यह पर्यटन को बढ़ावा देने, रोजगार और व्यापार के अवसर पैदा करने और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार