कानपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . सेवा पखवाड़े के अंतर्गत संचालित स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से विशेष अपील की है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को सभी नागरिक एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर स्वच्छता श्रमदान में शामिल हों और इस दिन को स्वच्छता को सेवा के रूप में सेलिब्रेट करें.
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक और गीले-सूखे कूड़े को अलग करने पर विशेष बल दिया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप दशहरे से पहले सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगर निकायों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है. जिलाधिकारी ने आमजन से आह्वान किया कि सभी लोग इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने-अपने मोहल्लों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने में योगदान दें, ताकि कानपुर नगर स्वच्छता की दिशा में एक नई मिसाल कायम कर सके.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को दिया 'जवाब', याद रखेगा पूरा पाकिस्तान
नवरात्रि पर मोनालिसा का ट्रेडिशनल अवतार, लहंगे में लूट ली लाइमलाइट
सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर साझा किए बड़े होने के मायने, सम्मान को बताया करियर की पहली शर्त
मीन राशिफल 29 सितंबर: नवमी पर आएगा पैसों का तूफान, लेकिन ये गलती मत करना!
VIDEO: संजू सैमसन ने पकड़ा एशिया कप का बेस्ट कैच, हवा में उड़कर उड़ाए सलमान के होश