Next Story
Newszop

मार्च में म्यूचुअल फंड्स ने लार्जकैप में की सबसे अधिक खरीदारी, मिडकैप के चुनिंदा शेयर की भी हुई लिवाली

Send Push

नई दिल्ली, 15 अप्रैल . शेयर बाजार में जारी उतार चढ़ाव के बीच मार्च महीने में म्युचुअल फंड्स द्वारा किए गए कारोबार का आंकड़ा आ गया है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में लार्जकैप स्टॉक्स में म्युचुअल फंड्स ने सबसे अधिक निवेश किया. इसी तरह मिडकैप के भी चुनिंदा शेयरों में म्युचुअल फंड्स खरीदारी करते रहे. डिपॉजिटरी से मिले आंकड़ों के अनुसार मार्च के महीने में म्युचुअल फंड्स ने लार्ज कैप में शामिल फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में अपने पोजीशन में बदलाव किया. वहीं एनर्जी, फार्मास्यूटिकल, कैपिटल गुड्स, ई-कॉमर्स, आईटी, टेलीकॉम, मेटल और केमिकल्स सेक्टर के शेयरों में म्युचुअल फंड्स ने बिकवाली पर जोर दिया.

म्युचुअल फंड्स द्वारा मार्च के महीने में की गई सबसे अधिक खरीदारी के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महीने एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3,363 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में म्युचुअल फंड्स ने 3,003 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि एटरनल में म्युचुअल फंड्स ने 2,892 रुपये का निवेश किया. इसके अलावा म्युचुअल फंड्स ने मार्च के महीने में टीसीएस में 1,669 करोड़ रुपये का, जियो फाइनेंशियल में 1,493 करोड़ रुपये का, बजाज फिनसर्व में 1,254 करोड़ रुपये का, मैक्स फाइनेंशियल में 1,143 करोड़ रुपये का, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 1,120 करोड़ रुपये का, हिताची एनर्जी इंडिया में 1,041 करोड़ रुपये का और टेक महिंद्रा में 1,006 करोड़ रुपये का निवेश किया.

इसी तरह अगर मार्च में म्युचुअल फंड्स द्वारा की गई बिकवाली पर नजर डालें, तो इस महीने कोटक महिंद्रा बैंक के 3,632 करोड़ रुपये के शेयर म्युचुअल फंड्स कंपनियों ने बेचे. इसी तरह म्युचुअल फंड्स ने भारती एयरटेल के 2,716 करोड़ रुपये के शेयर और आवास फाइनेंशियर्स के 2,056 करोड़ रुपये के शेयर मार्च महीने के दौरान बेचे. इसके अलावा म्युचुअल फंड कंपनियों ने एक्सिस बैंक में 1,855 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 1,430 करोड़ रुपये सन फार्मास्युटिकल्स में 1,325 करोड़ रुपये, लार्सन एंड टूब्रो में 1,296 करोड़ रुपये, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 1,283 करोड़ रुपये, मारुति सुजुकी में 1,210 करोड़ रुपये और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 1,152 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

————

/ योगिता पाठक

Loving Newspoint? Download the app now