हावड़ा, 15 अप्रैल . जिले के जगतबल्लभपुर थाना अंतर्गत पंथिहाल शिवानंदबाटी इलाके में बस की चपेट में आने से युवक घायल हो गया. खबर लिखे जाने तक घायल युवक की पहचान नहीं हो सकती थी.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हावड़ा जिले के जगतबल्लभपुर थाना अंतर्गत पांतिहाल शिवानन्दबाटी इलाके में हावड़ा आमता रोड पर एक चाय की दुकान के सामने अपनी बाइक रोककर एक युवक चाय पी रहा था. तभी रामपुर से तेज गति से हावड़ा जा रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक घटनास्थल से काफी दूर छिटककर जा गिरा. स्थानीय लोगों ने उसे जगतबल्लभपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पाकर जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए चाय की दुकान के पास बंपर लगाए थे. रामपुर से हावड़ा जाने वाली बस तेज़ गति से आ रही थी. सड़क पर बम्पर था. यदि यह बम्पर सही जगह पर होता तो दुर्घटना नहीं होती. लापरवाही से गाड़ी चलने के कारण यात्रियों से भरी बस ने बाइक को टक्कर मार दी और करीब 150 मीटर तक घसीटती चली गई. जगतबल्लभपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ गंगा
You may also like
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ