मीरजापुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिव्यांगजनों के लिए एक राहत भरी खबर—अब वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर निःशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, कैलीपर और अन्य उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन विभाग की निर्धारित वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय चिकित्सा प्रमाण पत्र / यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एक फोटो और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से आवश्यक होंगे.
दिव्यांगजन अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन करा सकते हैं. अधिकारी ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर उपकरण जल्द उपलब्ध कराए जा सकें.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

गुड़गांव में शोहदों की गुंडागर्दी, सोहना रोड पर दो युवकों ने बीयर की बोतल के साथ की ऐसी स्टंटबाजी, राहगीर डर गए

हे भगवान! हरियाणा में पिकअप की टक्कर से बाइक में लगी आग, जिंदा जला चालक

पहले फेज की 121 सीटों में से 59 एनडीए की और 61 महागठबंधन की, इसमें में जो होगा आगे वो मारेगा बाजी

Virat Kohli Birthday: इतनी है क्रिकेट लेजेंड की कुल संपत्ति , जीते हैं बेहद लैविश लाइफस्टाइल, जानें डिटेल्स

AUS vs IND 4th T20: कुलदीप यादव पूरी सीरीज से हुए बाहर, अब चौथे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI





