मॉस्को, 24 मई . भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की नेता डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस के रणनीतिकारों और प्रमुख नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दोहराया है. वह प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ कल रूस की राजधानी पहुंचीं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कुछ फोटो भी साझा किए हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा, ” हम सबने स्टेट ड्यूमा समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की और स्टेट ड्यूमा के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान हमने सभी प्रकार के आतंकवाद को समाप्त करने के भारत के अडिग रुख और राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया.” कनिमोझी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रूस की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष (प्रथम) एंड्री डेनिसोव और अन्य सीनेटरों को भी आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध भारत के एकजुट और दृढ़ रुख से अवगत कराया.
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, ”हमने रूसी संघ के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल फ्राडको से भी मुलाकात की. हमने रूस के विचारकों और सांसदों के साथ विचार साझा किए. रूस हमारा महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार और बहुत पुराना सहयोगी है. हमने पहलगाम हमले से पहले, उसके दौरान और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसके बारे में विस्तार से बताया है.”
—————
/ मुकुंद
You may also like
Ollie Pope: इंग्लैड के बल्लेबाज ओली पोप के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, अब तक नहीं कर सका हैं कोई भी खिलाड़ी
नौतपा के 9 दिन क्यों बरसती है आग? जानिए गर्मी न होने पर क्या होगा नुकसान
जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर कहा- बदलना होगा तरीक़ा
PM Modi NITI Aayog 10th Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सभी मुख्यमंत्रियों से होगा संवाद