धमतरी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शासकीय हाईस्कूल अरौद डूबान में शिक्षक प्रदाता नियुक्त करने की मांग को लेकर साेमवार को शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर स्कूली बच्चों के हित में तत्काल शिक्षा सेवा प्रदाता शिक्षक नियुक्त करने की मांग की.
हाईस्कूल अरौद डूबान के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण, ग्राम पटेल गजानंद, मानसिंग, नारायण एवं रामकुमार ने बताया कि गांव के शासकीय हाईस्कूल स्कूल में विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषय के पद रिक्त है. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों की शैक्षणिक स्तर लगातार गिरते जा रहा है. बच्चों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल शिक्षा सेवा प्रदाता शिक्षक नियुक्त करने की मांग करते है. इस दौरान रामजी, शिशुपाल, नरेश ध्रुव, चंद्रहास यादव, गजानंद मरकाम, देवनाथ नेताम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
ऋषिकेश: आतिशबाजी की दुकानों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले की हो निष्पक्ष जांच: एबीवीपी
“BCCI अगर ऐसा करती रही तो…वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बावजूद भी खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, BCCI पर निकाला गुस्सा
अगर एडवेंचर आपके खून में है, तो यह गाड़ी सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बनी है
मुख्यमंत्री ने उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत राज्य स्तरीय 'सुपर स्वच्छता लीग' अवार्ड से किया सम्मानित