जयपुर, 4 मई . राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह राज्य में पहली बार है जब किसी विधायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक पटेल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े सवालों को वापस लेने के लिए एक कंपनी से पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में 2.5 करोड़ में तय हुई. एसीबी ने रविवार को जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास से उन्हें गिरफ्तार किया.
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विधायक को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया. उनके हाथों पर रासायनिक परीक्षण में रंग आने की पुष्टि हुई है. साथ ही आरोपी के खिलाफ वीडियो सबूत भी मौजूद हैं. शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार मीना ने एसीबी को बताया कि विधायक पटेल बार-बार विधानसभा में अवैध खनन से संबंधित प्रश्न लगाकर उन पर दबाव बना रहे थे और रिश्वत की मांग कर रहे थे. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने उनके खिलाफ जाल बिछाया. रविवार दोपहर 1:30 बजे एसीबी की टीम विधायक के ज्योति नगर स्थित आवास पर पहुंची. वहां शिकायतकर्ता की उपस्थिति में ट्रैप कार्रवाई की गई. इस दौरान विधायक के सहयोगी ने रिश्वत की रकम ली और भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने मौके पर कार्रवाई कर विधायक व दलाल विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हाेंने बताया कि खनन को लेकर 3 सवालों को ड्रॉप करने की बदले में बाप विधायक ने रिश्वत मांगी थी, जिनमें तीन सवाल -प्रश्न संख्या- 5998 और 6284 ये दोनों सवाल तारांकित हैं और प्रश्न संख्या- 950, ये सवाल अतारांकित है. ये तीनों सवाल अभी विधानसभा में टेबल नहीं हुए हैं, सिर्फ लगाए गए हैं.
डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जानकारी दी गई थी. मुख्यमंत्री राज्य के गृहमंत्री भी हैं को कार्रवाई से अवगत कराया गया. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. साथ ही, उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच भी की जाएगी.
—————
You may also like
Rajasthan : Love Marriage से नाराज था लड़की पक्ष, लड़के वालों के घर पर लगा दी आग...
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ 〥
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार 〥
LIC की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम: निवेश से बनें लखपति
चंबा हत्या मामला: महिला ने पति के साथ मिलकर बहन के पति की हत्या की