जयपुर, 14 मई . वैशाली नगर थाना इलाके में बुधवार सुबह नेपाली गैंग के नौकर दम्पती सहित उनके दो साथियों ने कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस जानकारी में सामने आया कि गैंग ने नेता की मां और पत्नी को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन नेपाली गैंग के सदस्यों को कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित खंगालने में जुटी है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके के आनंद नगर इलाके के रहने वाले भूमि विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट की वारदात हुई है. जहां मुख्य आरोपित नेपाली नौकर काजल और भरत ने उनकी मां कृष्णा (75) और उनकी पत्नी ममता (43) को चाय में नशीला पदार्थ पिला दी. बेहोश होने के बाद आरोपितों ने दो अन्य साथियों को बुलाकर लूटपाट कर फरार हो गए. पुलिस जानकारी में सामने आया कि कांग्रेस नेता संदीप ने बुधवार सुबह साढ़े सात बजे पहले मां और फिर पत्नी को फोन किया. लेकिन दोनों ने नहीं उठाया. इसके बाद बेटी राजश्री को फोन किया. राजश्री ने कमरे से निकलकर देखा तो दादी और मां दोनों कमरे में बेहोश थी. कांग्रेस नेता फिर पड़ोस में रहने वाले भांजे रोहित को कॉल किया. रोहित ने अपने पिता को भेजा. जहां दोनों महिला बेहोशी हालत में मिलने पर मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. घटना के वक्त संदीप चौधरी का 13 साल का बेटा राजदीप भी घर पर ही था. बताया जा रहा कि कांग्रेस नेता के परिवार ने नेपाल के रहने वाले पति-पत्नी को 10 दिन पहले ही खाना बनाने के काम पर रखा था. फिलहाल मुख्य आरोपित नौकर पति-पत्नी के साथ उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है. जयपुर शहर में नाकाबंदी भी कराई गई है.
—————
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 9 August 2025 : अंक राशिफल: किसके लिए बनेगा धन लाभ का योग, किसे रहेगा सावधान!
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
Aaj ka Mesh Rashifal 9 August 2025 : मेष राशि वालों के लिए आज है पावरफुल दिन, ये 5 काम ज़रूर करें
सैम निवोला की अदाकारी ने 'द व्हाइट लोटस' में मचाई धूम
रक्षाबंधन से पहले कलेक्टर का एक्शन, CM हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही पर 40 अफसरों को नोटिस, सैलरी रोकने की चेतावनी