Next Story
Newszop

जींद : बारिश से फसल को हुए नुकसान का किया कृषि विभाग की टीम ने आंकलन

Send Push

जींद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उचाना व नरवाना क्षेत्र में हो रही बारिश से फसल को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए एसडीओ कृषि विभाग नरवाना सुनील दलाल की अगुवाई में संयुक्त टीम बनाई गई। टीम द्वारा रविवार को उचाना, नरवाना खंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। एसडीओ दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उचाना खंड के दुर्जनपुर, उदयपुर, नचार खेड़ा काकड़ोद, सुरबरा, मंगलपुर, डोहाना खेड़ा, बडऩपुर, नरवाना ग्रामीण धरौदी, कर्मगढ़, ईस्माइलपुर, फरैन कलां, फैरन खुर्द, अमरगढ़, नेहरा, कलौदा खुर्द, कलौदा कलां, दनौदा कलां, दनौदा खुर्द गांव का दौरा किया। अधिक बारिश के कारण जलभराव खेत में होने से कपास की फसल में अधिक नुकसान हुआ है। किसानों से अपील है कि जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत अपनी कपास, बाजरा का बीमा करवाया है वे टोल फ्री नंबर 14447 पर अपने नुकसान के बारे में शिकायत दर्ज करवाएं ताकि जो फसल खराब हुई है, उसका कलेम मिल सकें। जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया है वो क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलने पर अपना पंजीकरण करवाए। इस मौके पर खंड उचाना कृषि अधिकारी डा. सुरेंद्र मोर, तकनीकि सहायक नरवाना डा. वीरेंद्र बूरा मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now