जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . झोटवाडा और चौमूं थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कॉलगर्ल दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनो आरोपित फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर कॉलगर्ल उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में दो आरोपित एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से लोगों को फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपित फर्जी इंस्टाग्राम, फर्जी फेसबुक आईडी और वॉट्सऐप पर लड़कियों की गूगल से फोटो डाउनलोड करते और उन्हे ग्राहकों को भेजकर फंसाते थे.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित मुकेश कुमार कांटवा (30) निवासी गांव हिरनोदा कांटवा की ढाणी Police Station फुलेरा जयपुर ग्रामीण हाल खिरणी फाटक झोटवाड़ा जयपुर और अंकित सियाक (28) सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर देते थे. जिसके बाद वॉट्सऐप पर ग्राहकों से सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन और अन्य चार्ज की लिस्ट भेजते थे. रजिस्ट्रेशन की फीस मिलने के बाद होटल का चार्ज और वीआईपी कॉल गर्ल के नाम पर और पैसों की डिमांड करते . पैसे मिलने के बाद शातिर बदमाश ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर देते थे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बच्चे को कभी नहीं खिलानी चाहिए ये 8` सफेद चीजें, बच्चों के डॉक्टर ने दी माता-पिता को सलाह
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती` है पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की` दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
एचईसी मजदूर कर्मी एकजुटता के साथ करें आंदोलन तेज : भवन
अच्छा ओलंपियन बनने के लिए 10 हजार घंटे का अभ्यास जरूरी : मधुकांत