पश्चिमी सिंहभूम, 19 अप्रैल .
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से शनिवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने टोंटो और हाटगम्हरिया प्रखंड में डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर जिन विकास योजनाओं का मंत्री ने शिलान्यास किया. इसमें टोंटो प्रखंड अंतर्गत चाईबासा-रोआम मुख्य मार्ग से समाबासा तक पीसीसी सड़क के अलावा हाटगम्हरिया प्रखंड के जामडीह पंचायत स्थित छोटा फुंसियां बेड़ाहातू में पुलिया का निर्माण कार्य शामिल है. इसके अलावा बड़ा पुंसिया से मृगलिंडी सीमा तक आरआईओ रोड पर पीसीसी सड़क, कोचड़ा पंचायत अंतर्गत बकुली दियूरीसाई टोला से महाबुरुबासा तक पीसीसी सड़क तथा कुईड़ा में अंकुरा बासा तक पक्की सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सड़क और पुल-पुलिया किसी भी क्षेत्र के लिए जीवन रेखा की तरह होती हैं. इनके माध्यम से न केवल आवागमन की सुविधा बेहतर होती है, बल्कि स्थानीय व्यापार, रोजगार और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी नई संभावनाएं जन्म लेती हैं. इस अवसर पर हाटगम्हारिया जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुआ, जुडिया सिंकु, बलवंत गोप, टोंटो जिप सदस्य राज नारायण तुबिद सहित अन्य मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मीना कुमारी का हलाला: एक अनसुनी कहानी
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
कर्नाटक में गर्भवती गाय की हत्या से मचा हड़कंप