रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है। पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कचहरी चौक स्थित संग्राम क्लब दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष परंपरा और सांस्कृतिक गरिमा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करने जा रही है। इस वर्ष यहां प्राचीन भारतीय मंदिर की शैली में पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल की वास्तुकला ओडिशा के लिंगराज और कोणार्क मंदिर से प्रेरित है। पंडाल के अंदर मां दुर्गा के भव्य दरबार का दर्शन होगा। दीवारों पर पारंपरिक महल का डिजाइन होगा। छतें अलंकारिक होंगी जो पंडाल के अंदरूनी हिस्से को और दिव्यता से भर देंगी। मां दुर्गा की प्रतिमा भी आकर्षक होगी। पंडाल निर्माण में पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों का उपयोग किया गया है।
संग्राम क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष नीरज वर्मा ने बुधवार को बताया कि
पूजा पंडाल में साढ़े छह लाख रुपये खर्च होंगे। लाइट और साउंड दो लाख रुपये और पूजा एवं अन्य खर्च चार लाख रुपये तथा मूर्ति में डेढ़ लाख रुपये खर्च होंगे। कुल खर्च लगभग 15 लाख रुपये के आसपास आएगा।
पंडाल 55 फीट ऊंचा आए
50 फीट चौड़ा होगा। जबकि 12 फीट का मां दुर्गा का प्रतिमा होगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे और वॉलिंटियर्स की तैनाती रहेगी। सप्तमी को पंडाल का पट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मौत का स्वाद! बहू` ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
राज्य में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने की प्रक्रिया तेज, 200 सरकारी स्कूलों को मिलेगा संबद्धता
सफेद बालों से हैं` परेशान? बिना डाई नेचुरल तरीके से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज
आज का कुंभ राशिफल, 11 सितंबर 2025 : आज का दिन खास रहेगा, पुराने मित्रों से मुलाकात होगी
गांव की गली से` इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना