हरिद्वार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand शासन में संस्कृत शिक्षा निदेशक रहे डॉ आनन्द भारद्वाज को आज कोयम्बटूर में चल रहे संस्कृत भारती के अखिल Indian अधिवेशन में Uttarakhand प्रांत का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे Uttarakhand संस्कृत अकादमी के सचिव पद पर भी रह चुके हैं.
मूलतः Uttar Pradesh के अलीगढ़ जिले में जन्मे डॉ आनन्द भारद्वाज ने भौतिक विज्ञान में पीएचडी की और शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से लेकर अपर शिक्षा निदेशक विद्यालयी शिक्षा समेत संस्कृत शिक्षा निदेशक पद को भी सुशोभित किया है. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ श्रीगोपाल नारसन ने संस्कृत भारती का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को एक बड़ा दायित्व बताया है. डॉ भारद्वाज धाराप्रवाह संस्कृत बोलते हैं वही उन्होंने अंग्रेजी में पॉवर ऑफ मेडिटेशन पुस्तक भी लिखी है. उनकी नियुक्ति पर रुड़की के साहित्यकारों व कवियों ने उन्हें बधाई दी है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

जीएमसी अनंतनाग के एक पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद

श्याम भंडारे में सैकडों भक्तों ने पाया प्रसाद

बुजुर्ग महिला की जांघ की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन

बेड़ो में महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का शानदार प्रदर्शन, बना दूसरा विजेता




