New Delhi, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के मिशन के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों में टिंटेड या काले शीशों के उपयोग के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना है.
ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने 1 नवंबर से 6 नवंबर तक चलाए गए एक सप्ताह विशेष अभियान में 2,235 वाहनों के चालान काटे हैं. जिनमें टिंटेड शीशों का प्रयोग पाया गया. अभियान का मकसद केवल चालान काटना नहीं बल्कि लोगों को यह जागरूक करना भी है कि अत्यधिक गहरे शीशे सड़क सुरक्षा के लिए कितने खतरनाक हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अधिक गहरे शीशे न केवल ड्राइवर की दृष्टि को प्रभावित करते हैं, बल्कि ये अपराधियों को छिपने का मौका भी देते हैं. ऐसे वाहन कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाते हैं क्योंकि पुलिस के लिए अंदर बैठे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो जाता है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले एक वर्ष में करीब 20,232 चालान टिंटेड शीशों के खिलाफ जारी किए हैं. यह अभियान पुलिस की सख्त नीति और जनता की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल नियमों का पालन कराने के लिए जरूरी हैं, बल्कि नागरिकों में ट्रैफिक अनुशासन और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदत विकसित करने में भी मददगार साबित होते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like

खुशखबरी... चंद्रमा पर एक और इतिहास रचेगा भारत, इसरो चीफ ने बता दी पूरी टाइमलाइन

नोएडा में प्रदूषण बना खतरा बढ़ा, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़

Amisha Patel Cheque Bounce : मुरादाबाद कोर्ट ने अमीषा पटेल को किया तलब, जानें क्या है मामला

वंदे भारत से बुंदेलखंड की सैर करेंगे देशी-विदेशी पर्यटक, वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी ट्रेन, जानिए डिटेल

UPSDRF के सिपाही की कार ने बुजुर्ग को रौंद कर मारा,वापस आकर ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली!





