Next Story
Newszop

गणेश पूजन के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ

Send Push

जोधपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्री अग्रसेन संस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5151वीं जयंती के उपलक्ष में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के कार्यक्रम 28 सितंबर तक मनाए जाएंगे। जयंती महोत्सव का शुभारंभ रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में जयंती महोत्सव समिति की पूरी टीम के साथ गजानंद को निमंत्रण देकर किया गया।

श्री अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला, सचिव अनिलकुमार सिंघल एवं जयंती संयोजक राकेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर अक्षरधाम मंदिर से स्वामी प्रेमयोग, स्वामी शील वत्सल, प्रकाश गुप्ता एवं महेश ने समस्त जयंती महोत्सव टीम को मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 23 व 24 सितंबर को होने वाले महायज्ञ में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। जयंती सहसंयोजक अरविंद अग्रवाल एवं अरुण सिंघल ने बताया कि इस वर्ष जयंती महोत्सव में मुख्य कार्यक्रमों में 14 सितंबर को श्री अग्रसेन मेला, 16 को सुंदरकांड पाठ , 20 को अग्रप्रतिभा सम्मान एवं यंग अचीवर अवार्ड, 21 को सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषिक वितरण समारोह, 25 एवं 26 को डांडिया रास तथा 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला, राकेश बंसल, अरविंद अग्रवाल, किशन बंसल, राजन अग्रवाल, ट्विंकल, निराली उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now