अगली ख़बर
Newszop

बीकेटीसी के सीईओ ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं को जायजा

Send Push

गोपेश्वर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी और कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया.

कार्यपालक मजिस्ट्रेट थपलियाल ने बुधवार को बदरीनाथ धाम दर्शन पंक्ति, पूजा काउंटर, भंडार कक्ष, कार्यालय, प्रसाद काउंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ मंदिर परिसर में नवरात्रि पूजा पांडाल में मां दुर्गा, माता लक्ष्मी,देवी उर्वशी के दर्शन किये.

बीकेटीसी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि बदरी-केदार यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. आपदा के दौरान यात्रा सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से यात्रा में कुछ रूकावट आई थी लेकिन अब सड़क मार्ग सुचारू होने से यात्रा ने गति पकड़ ली है. नवरात्र के दौरान तीर्थयात्रियों का बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में निरंतर आगमन हो रहा है. अब तक दोनों धामें में 2936955 तीर्थ यात्री दर्शनों को पहुंच चुके है.

इससे पहले मुख्य कार्याधिकारी मंदिर के समीप बीकेटीसी के नवनिर्मित कार्यालय कक्ष का पूजा-अर्चना तथा हवन यज्ञ पश्चात कार्यालय का शुभारंभ किया. धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, आशीष उनियाल ने पूजा-अर्चना हवन संपन्न किया.

इस मौके पर ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, विश्वनाथ, भंडार प्रभारी संजय तिवारी, संजय भंडारी विकास सनवाल, हरीश जोशी, सत्येंद्र झिंक्वाण आदि मौजूद रहे.

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें