प्रयागराज, 26 अप्रैल . मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह शनिवार को अचानक विकासखंड कौड़िहार जा पहुंची. विकासखंड व कमरों की यथा स्थिति देखने के बाद, साफ—सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कड़ा निर्देश दिया. इसके साथ आईजीआरएस के माध्यम से आवास मांगने वालों की सूची तैयार कर रजिस्टर तैयार करने का कड़ा निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया विकासखंड व कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया और स्वच्छता रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा रजिस्टर,अमृत तालाब योजना समेत उत्तर प्रदेश सरकार की सभी प्राथमिक योजनाओं की फाइल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
सीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि गौ गौवंशों की देख रेख में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. छाया, पानी और हरे चारे सहित पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय. इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने पर ध्यान दिया जाय.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट: 144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? ⤙
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' ⤙
IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके उत्तर
किंग कोबरा के बीच भयंकर लड़ाई: एक नागिन के लिए संघर्ष
दिलखुश कुमार: संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते हुए